देवास। उज्जैन रोड पर स्थित मंदिर को विगत दिनों नगर निगम द्वारा बगैर कोई सूचना के तोड़े जाने पर लगातार विरोध का माहौल गर्मा रहा हैं, उसी के तहत आज कई हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद वहीं से कार्यकर्ता मंदिर स्थल पहुंचे और मंदिर के मलबे को कार सेवा कर सड़क पर फेंकने लगे, और तोड़े गये मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। तोड़े गए मलबे को कार सेवा कर हटाते हुए सड़क पर फेंका रहे थे तो सीएसपी अनिल सिंह राठौर, डीएसपी किरण शर्मा ने कार्यकर्ताओं को समझाईश देते हुए अपने घर लोटने को कहा। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था।
🎥 देखें वीडियो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.