एसपी, कलेक्टर सहित सभी बड़े अधिकारी रहे मौजूद
देवास। आज फिर प्रशासन ने एक भू-माफिया के खिलाफ अभियान के तहत देवास में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने यहां पर पोल्ट्री फॉर्म बना रखा था। इस पूरे निर्माण को नगर निगम की जेसीबी ने कुछ ही देर में गिरा दिया। जिस समय कार्रवाई चल रही थी, उस दौरान वास्तविक जमीन मालिक की आंखों से आंसू आ गए और उन्होंने कलेक्टर, एसपी और मुख्यमंत्री को पूरी कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
महाकाल कॉलोनी के पीछे स्थित एक गरीब आदिवासी की साढे आठ बीघा जमीन से कब्जा छुड़ाया गया। यहां पिछले 20-22 साल से कब्जा होना बताया जा रहा है। मौके पर ही गरीब व्यक्ति को कब्जा भी दिया गया और एसपी ने सुरक्षा की गारंटी भी ली। एसपी के मुताबिक यहां सरदार ग्रुप के सलीम सहित अन्य का कब्जा था, जिसे फरियादी की शिकायत के बाद आज मुक्त करवा दिया गया।
🎥देखें वीडियो
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.