देवास। हाटपिपल्या के टप्पा मार्ग पर नानुखेड़ा के पास पुलिया पर एक बस और मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई, वैन में सवार सभी लोग अपने गाँव भँवरदा से देवास में टेकरी पर माताजी के दर्शन के लिये आ रहे थे, तभी घटना हो गई। जिसमें वैन में सवार बापूजी पिता घिसा जी निवासी भवरदा की मौत हो गई साथ ही 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने भी जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों के हाल जाने तथा डॉक्टरों को उचित इलाज के लिये निर्देशित किया।
देवास। हाटपिपल्या के टप्पा मार्ग पर नानुखेड़ा के पास पुलिया पर एक बस और मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई, वैन में सवार सभी लोग अपने गाँव भँवरदा से देवास में टेकरी पर माताजी के दर्शन के लिये आ रहे थे, तभी घटना हो गई। जिसमें वैन में सवार बापूजी पिता घिसा जी निवासी भवरदा की मौत हो गई साथ ही 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने भी जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों के हाल जाने तथा डॉक्टरों को उचित इलाज के लिये निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.