Friday 20 September 2019

Dewas - गांव हिरली में पुल की मांग को लेकर हुआ महापंचायत का आयोजन | Kosar Express

दो जिलों के सैकड़ों ग्रामीण महापंचायत में शामिल हुए

देवास। जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई एवं ग्राम हिरली के कयूम खां पठान, फारुख पटेल पंचतलाव ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम हिरली में देवास एवं इंदौर जिले के 50 गांव के ग्रामीण ग्राम हिरली व सिमरोल के बीच जो शिप्रा नदी घाटी है उसके बीच पूल बनाने की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया। 


जिसमें ग्राम हिरली की निवासी एवं सिमरोल स्कूल में पढऩे वाली छात्रा महक पठान ने अपने भाषण में कहां कि यह प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के मंत्रियों सांसदों विधायकों के लिए डूब मरने की बात है कि वो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है जबकि ग्राम की बच्चियां पुल न होने के कारण अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाती है, उनकी सुरक्षा व शिक्षा का ध्यान प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार नहीं रखती है, जिला कांग्रेस कमेटी इंदौर के उपाध्यक्ष ओमप्रकास चोधरी ने शासन प्रशासन एवं इंदौर व देवास जिले के निर्वाचित प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है कि दोनों जिलों की प्रदेश के व्यक्तित्व राजनीतिक रूप से जागरूक जिलों में होते हुए भी इसके बाद भी यहां की स्थिति आदिम युग की याद दिलाती है । ग्राम बैरागढ़ निवासी पूर्व जनपद सदस्य मनोहर सिंह पवार ने कहा कि यह आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर है हम दोनों जिलों के ग्रामीण तब तक आंदोलन करेंगे जब तक हमारी शिप्रा नदी में पुल की मांग व ग्राम बांगर से बैरागढ़ होते हुए हिरली व इंदौर जिले के सिमरोल से लगाकर सांवेर रोड का निर्माण नहीं होता। इसी प्रकार सिमरोल से सिलोदा बिलोदा से ग्राम पानोड से सांवेर तक सडक का निर्माण नही होता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में बैरागढ़ के पूर्व सरपंच विक्रम सिंह पंवार, मोजीराम जाट, बने सिंह जादौन, एसान पटेल चाचा , फारुख पटेल अंतरालिया, सांवेर जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार मलखान सिंह पवार , भवानी शंकर सिमरोल, इकबाल भाई, संतोष पटेल बैरागढ़ सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे। प्रशासन की तरफ से देवास तहसीलदार व थाना प्रभारी चौहान एवं क्राइम ब्रांच के प्रेमसिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन हंसराज मंडलोई ने किया तथा शासन प्रशासन एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा आंदोलन तब तक निरंतर जारी रहेगा तब तक हमारी पुल की एवं सड़क की मांग स्वीकृत नहीं होती।







No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.