सोमवार, 19 अगस्त 2019

Video | देवास के युवक की शाजापुर में रस्सी से बांधकर की पिटाई, पुलिस ने बचाया | Kosar Express



देवास। शाजापुर जिले के अवन्तिपुर बडोदिया थाना चौकी पोलायकलां के अंतर्गत ग्राम खड़ी डोडिया में 25 वर्षीय युवक को खूंटे से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

युवक बंटी राजपूत देवास जिले का बताया जा रहा  है, जो नौकरी के सिलसिले में शुजालपुर से लौटकर अपने गांव जा रहा था, तभी खड़ी डोडिया के बस स्टैंड से कुछ लोग उसे जबर्दस्ती ले गए और एक घर के बाड़े में खूंटे से बांधकर मारपीट की।

युवक लहुलुहान अवस्था में होकर मारपीट नहीं करने की गुहार लगाता रहा लेकिन दरिंदों को युवक  पर रहम नहीं आया और दरिंदे बेरहमी से युवक को पीटते रहे और वीडियो बनाते रहे वहां  खड़े लोग तमासिन बनकर तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं करी वही इस मामले की सूचना पुलिस को लगी तो हंड्रेड डायल घटनास्थल पर पहुंची तो हमलावर पुलिस को देखकर फरार हो गए पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल का उपचार जारी है युवक के खिलाफ  मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वहीं पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.