देवास। श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री मनकामनेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली गई।
भव्य सवारी पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ हो कर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: श्री मनकामनेश्वर चौराहा पर पहुंची। शाही सवारी में ऊंट, घोड़े, बग्गी, ढोल, नगाड़े, ताशे, बैंड, डीजे,रासलीला, कालका माता, सुसज्जित जगमगाती चलित झँकिया, बडऩगर महाराज की शाही तोप एवं हरियाणा के सुप्रसिद्ध मलंग कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। शाही पालकी में विराजमान होकर भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण करके जनता का हाल जाना।
भव्य सवारी पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ हो कर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: श्री मनकामनेश्वर चौराहा पर पहुंची। शाही सवारी में ऊंट, घोड़े, बग्गी, ढोल, नगाड़े, ताशे, बैंड, डीजे,रासलीला, कालका माता, सुसज्जित जगमगाती चलित झँकिया, बडऩगर महाराज की शाही तोप एवं हरियाणा के सुप्रसिद्ध मलंग कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। शाही पालकी में विराजमान होकर भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण करके जनता का हाल जाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.