कालोनाइजर की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पीडिता पहुंची SDM के पास, SDM ने मोबाइल पर बात कर कालोनाइजर को रजिस्ट्री करने के लिए तीन दिन का दिया समय
मामला मल्हार रोड स्थित सिल्वर कालोनी का है। इस कालोनी के कालोनाइजर वामिक पटेल ने एक प्लाट तनवीर जहां पति सरफुद्दीन को 3 लाख 75 हजार में बेचा था। यह प्लाट तनवीर जहां ने अपने दामाद नोशाद और रियाज उर्फ राजू दलाल के माध्यम से खरीदा था। प्लॉट की पूरी कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये तनवीर द्वारा अदा करने के बाद जब वह रजिस्ट्री के लिए वामिक पटेल के पास गई तो राजू दलाल और नोशाद के माध्यम से वामिक पटेल ने तनवीर को समझाया कि वह अपना मकान बना लें रजिस्ट्री की चिंता न करें, वह तो बाद में करवा देंगे। तनवीर ने उनकी बात पर इस लिए भरोसा कर लिया क्योकि नोशाद उनका जमाई है। तनवीर जहां ने मकान बना लिया, और उसमे रहने लगी। इस दौरान तनवीर जहां ने कालोनाइजर से के बार रजिस्ट्री करने को कहा किंतु वह हर बार टालता रहा।
अब तनवीर जहां ने कालोनाइजर द्वारा धोखा धड़ी करने की शिकायत SDM को की है।
SDM जीवनसिंह रजक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कालोनाइजर को फोन कर तीन दिन में रजिस्ट्री करने की हिदायत दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.