देवास। प्रशासन ने उज्जैन रोड़ इटावा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, सीएसपी अनिल राठौर के निर्देशन में पुलिस ने झारेवाला बस्ती में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कानून का प्रहार किया। एसपी के निर्देश पर पांचों थाना क्षेत्र में गुंडों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। पुलिस की इस सख्त कारवाई की जमकर तारीफ की जा रही हैं।
हाल ही में इटावा के झारेवाला परिवार की गुंडागर्दी और कानून को खुली चुनौती देकर एक व्यक्ति की पेड़ से बांधकर पिटाई करने सहित उसे सार्वजनिक रूप से घसीट कर पैर तोड़ देने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं। बताया जा रहा है की इसी घटना को लेकर प्रशासन हरकत में आया है और अतिक्रमण हटाने की मुहीम चलाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.