Sunday, 4 August 2019

Video | Dewas - कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ युवा मोर्चा ने अर्थी निकालकर की दहन | Kosar Express


देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के विरूद्ध, विधायक गायत्री राजे पवार व भाजपा के लोकप्रिय युवा लीडर महाराज विक्रम राव पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार और अनेक भाजपाइयों ने कांग्रेसी शासन की अर्थी निकालकर दहन की। भाजपा कार्यालय से कांग्रेस वचन पत्र की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वचन पत्र में 4 हजार रूपयें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था इसके साथ ही स्व सहायता समूह के 1 लाख रूपयें तक के ऋण भी माफ करने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था। इस बात से मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्णतः मुकर गये है इसी को भाजपा ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के युवाओं के हित में कोरे वादे कर लगातार हो रही वादा खिलाफी के विरूद्ध कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी जलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

महाराज विक्रमराव पवार के साथ विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पंवार की मौजूदगी ने इस प्रदर्शन को अधिक प्रभावी बना दिया। महाराज विक्रमराव पवार ने कहा कि कांग्रेस की वादा खिलाफी के विरुद्ध हमारा यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपाइयों की संख्या कम होना भी चर्चा का विषय रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.