एसडीएम की टीम ने मधुर स्वीट्स पर मुंह मीठाकर रिश्तों की मधुरता बनाए रखी
देवास। डेयरी जांच में लिए दूध, पनीर, घी के सैंपललिए और घरेलू गैस टंकी भी जप्त की गई। एसडीएम जीवन सिंह रजक द्वारा दूध डेयरियों पर जांच अभियान में अनेक डेयरियों पर बड़ी अव्यवस्थाओं पर छोटी कार्रवाई की गई। अंबिका डेरी, डिलाइट डेयरी प्लांट, पूजा डेयरी और मिल्क कॉर्नर-मधुर स्वीट्स उज्जैन चौराहा पर जांच में अनेक अव्यवस्थाएं मिली और एसडीएम मौके पर ही निर्देश देते रहे। मिल्क कार्नर और मधुर स्वीट्स पर कार्रवाई में दूध, घी और पनीर के सैंपल लिए गये। घरेलू गैस टंकी का दुरुपयोग करने पर टंकी जप्त की गई। जांच में सद्भावना और सहयोग यह रहा कि डेयरी संचालक द्वारा जांच टीम की खातिरदारी भी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.