रंग पंचमी पर युवक के सर में चोट लगने से हुई थी मौत
देवास। रंग पंचमी पर संजय नगर निवासी युवक राधेश्याम सोलंकी पिता प्रहलाद सोलंकी को मारपीट कर सर में गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस सहित डॉक्टरों की लापरवाही से राधेश्याम की मौत के बाद उसके परिजनों सहित समाज जनों के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किए थे।।
इस मामले में मृतक की पत्नी शव को एमवाई हॉस्पिटल इंदौर से सीधे थाना औद्योगिक क्षेत्र में भी लेकर गई थी। क्योंकि पुलिस हत्या का केस दर्ज नहीं कर रही थी। पुलिस के आश्वासन के बाद ही लाश का अंतिम संस्कार किया गया था। पहले तो हत्या का केस दर्ज नहीं किया जा हैं। जब केस दर्ज हो गया तो आरोपीयों के परिजान धमकी दे रहे हैं। उसी की फरयाद लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में मृतक युवक राधेश्याम की मां शकुन बाई ने उसकी पत्नी व बच्चों के साथ आकर एसपी चंद्रशेखर सोलंकी को शिकायत कि हत्या के आरोपियों के परिजन समझौते के लिए दबाव डाल कर धमका रहे शकुन बाई ने शीघ्र ही कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.