देवास। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवास जिले के कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त देवास श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत बागली में मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी एवं चुनाव आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम उदयनगर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम मिर्जापुर तहसील उदयनगर में अनिल पिता किशोरी लाल जयसवाल के रिहायशी मकान से अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई 16 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव, 40 बोतल बियर, 33 पाव रम, 15 पाव व्हिस्की जो कुल मात्रा 178. 64 बल्क लीटर बरामद हुई जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)का एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 61650 रूपये है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निरीक्षक प्रेम, यादव संदीप सिंह चौहान, एफ एस टी दल के प्रभारी नायब तहसीलदार किरण गहलोत, मंगल सिंह मंडलोई, प्रधान आरक्षक इंदर सिंह थावर आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन अरविंद जिनवाल एवं संगीता यादव विशेष योगदान रहा।
शनिवार, 18 मई 2019
Home
/
Dewas
/
Dewas - आबकारी विभाग एवं एफएसटी टीम ने जब्त की मकान में रखी अवैध शराब | Kosar Express
Dewas - आबकारी विभाग एवं एफएसटी टीम ने जब्त की मकान में रखी अवैध शराब | Kosar Express
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.