Wednesday 10 April 2019

Jhabua - अणु पब्लिक स्कूल के बच्चे सिक्स डे समर वेकेशन पर | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के थान्दला अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों को समर वेकेशन की छुट्टियाँ बिताने के लिए स्चूल मैनेजमेंट ने इस बार हिल स्टेशन का चयन किया है। जानकरी देते हुए संस्था संचालक प्रदीप गादिया ने बताया कि गर्मी के दिनों में बच्चों का मन शीतल स्थानों की सैर करने टंका होता है। वैसे भी बच्चों के परीक्षा के स्ट्रेस से बचाने उनके शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार 6 दिवसीय टूर चंडीगढ़ -मनाली व उसके आसपास के पर्यटन स्थलों का बनाया है। कक्षा 8 से 12 तक के 62 बच्चों का यह टूर उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनके साथ संस्था प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर, मनीष भूरिया, विवेक पटेल, संदीप सिंह, शशांक पोरवाल, स्मिता मुवेल, मुक्ता भूरिया, माहिरा शेख, मोनिका शर्मा, दीपिका गिरी आदी रहेंगे जो बच्चों को उनकी अनुकूलता का ध्यान रखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.