Thursday, 11 April 2019

Jhabua - महिलाओं ने रांगाेली बनाकर दिया मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी )झाबुआ जिले के राणापुर लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में जनपद पंचायत में मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वीप कार्यक्रम के तहत रांगाेली, शपथ ग्रहण, मानव श्रृंखला आदि गतिविधि गावं में गठित स्व सहायता समुह कि महिलाओं के द्वारा किया गया। राणापुर, समाेई के कार्यालय परिसर में मंगलवार काे रंगोली बनाकर मतदान करने का संकल्प लिया गया। समाेई की रांगाेली में लोकसभा चुनाव देश का महा त्यौहार, म्हारु वूट-म्हारु हक जैसे स्लाेगन भी लिखे। वही 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर जिले के अधिकारी एन.आर.एल. एम श्री विशाल राय जनपद सी.ई.ओ योगेंद्रसिंह, अभीलाश सोनी, संजय सोलंकी, CLF सुनिता, सुमीत्रा, संगीता, रमीला, किरण, बड़ी संख्या में समुह की महिलाएं मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.