देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में खातेगांव में गत दिवस दलों ने कार्यवाही कर लाखों रुपए जप्त किए। अनुविभागीय अधिकारी एवं एआरओ खातेगांव एसआर सोलंकी ने बताया कि गत दिवस एसएसटी टीम बोरदा तहसील खातेगांव द्वारा नाजीम पिता अब्दुल रहमान से 3,37,70/- रुपए एवं नासीर भाई पिता शेख मंसूर बागवान से 01 लाख 37 हजार 440 रुपए निवासी दोनों चिकली जिला बुल्डाणा महाराष्ट्र के पास से जप्त की। उन्होंने बताया कि दोनों ही फल व्यापारी हैं तथा भोपाल से लौट रहे थे, जिसे एसएसटी टीम के सदस्य कांस्टेबल राजेश चौहान एवं राजेंद्र राजपूत एवं एफएसटी टीम के जेपी कुल्हारे एवं कांस्टेबल जेपी भदौरिया द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मेघा तिवारी एवं टीआई एलएस मुकाती मौके पर पहुंचे तथा जप्ति एवं सुपुर्द संबंधी कार्यवाही की गई। दोनों व्यापारियों को सुनवाई का अवसर देने के पश्चात तथा पर्याप्त सबूत होने के पश्चात आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला स्तरीय समिति को भेजा है।
देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में खातेगांव में गत दिवस दलों ने कार्यवाही कर लाखों रुपए जप्त किए। अनुविभागीय अधिकारी एवं एआरओ खातेगांव एसआर सोलंकी ने बताया कि गत दिवस एसएसटी टीम बोरदा तहसील खातेगांव द्वारा नाजीम पिता अब्दुल रहमान से 3,37,70/- रुपए एवं नासीर भाई पिता शेख मंसूर बागवान से 01 लाख 37 हजार 440 रुपए निवासी दोनों चिकली जिला बुल्डाणा महाराष्ट्र के पास से जप्त की। उन्होंने बताया कि दोनों ही फल व्यापारी हैं तथा भोपाल से लौट रहे थे, जिसे एसएसटी टीम के सदस्य कांस्टेबल राजेश चौहान एवं राजेंद्र राजपूत एवं एफएसटी टीम के जेपी कुल्हारे एवं कांस्टेबल जेपी भदौरिया द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मेघा तिवारी एवं टीआई एलएस मुकाती मौके पर पहुंचे तथा जप्ति एवं सुपुर्द संबंधी कार्यवाही की गई। दोनों व्यापारियों को सुनवाई का अवसर देने के पश्चात तथा पर्याप्त सबूत होने के पश्चात आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला स्तरीय समिति को भेजा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.