गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

Jhabua - चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों में मंथन शुरू | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) लोकसभा के चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। साथ ही टिकट पाने वाले उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली मे डेरा डाले हुए हैं। इस बार चुनावी दंगल में कई पार्टियां अपने दांव पेज लगाने के लिए कमर कसे हुए हैं। कांग्रेस, बीजेपी, जयेश, आप, सपा, बसपा, आदि पार्टियो मे मंथन चल रहा है क्योंकि बताया जा रहा है कि इस बार मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है। इसलिए  प्रमुख पार्टियां  टिकट बंटवारे में कोई चुक करने के मूड में कतई नहीं है। रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट के लिए  भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार अभी तय नहीं कर पाई है। चर्चाओं के अनुसार रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया के सामने अन्य पार्टी के उम्मीदवार अभी बौने साबित हो रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.