टीम सबसे पहले ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती पहुंची और सर्चिंग शुरू किया तो बस्ती में 2 रिहायशी मकानों से 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई । इसके बाद टीम द्वारा तालाब के आस-पास सर्चिंग करने पर अलग अलग स्थानों पर नाले किनारे तथा तालाब में झाड़ियो के अंदर छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान बरामद किया जिसकी मात्रा लगभग 9500 kg थी। यही पर नाले के किनारे चलित भट्टियां पाई गई जिनसे लगभग 93 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। समस्त भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। महुआ लहान को भी सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया ।आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, तथा 34(1) फ़ के कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 480250 रु है। आज की कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल सुश्री राजकुमारी मंडलोई, मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक घूरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,गजेंद्र चौहान, नितिन सोनी ,दीपक टटवाड़े, नगर सैनिक श्री बाबीसिंह बैस तथा अनिल अकोदिया का सराहनीय योगदान रहा। इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
टीम सबसे पहले ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती पहुंची और सर्चिंग शुरू किया तो बस्ती में 2 रिहायशी मकानों से 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई । इसके बाद टीम द्वारा तालाब के आस-पास सर्चिंग करने पर अलग अलग स्थानों पर नाले किनारे तथा तालाब में झाड़ियो के अंदर छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान बरामद किया जिसकी मात्रा लगभग 9500 kg थी। यही पर नाले के किनारे चलित भट्टियां पाई गई जिनसे लगभग 93 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। समस्त भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। महुआ लहान को भी सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया ।आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, तथा 34(1) फ़ के कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 480250 रु है। आज की कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल सुश्री राजकुमारी मंडलोई, मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक घूरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,गजेंद्र चौहान, नितिन सोनी ,दीपक टटवाड़े, नगर सैनिक श्री बाबीसिंह बैस तथा अनिल अकोदिया का सराहनीय योगदान रहा। इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.