शनिवार, 30 मार्च 2019

Jhabua - पति ने पत्नी को तलवार मार कर किया गंभीर घायल | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी)  झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के पाडल घाटी के रहने वाले दंपति आपसी विवाद में पत्नी को तलवार मार कर घायल कर दिया तो परिजनों ने डायल 100 को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलवाया गया  डायल 100  के प्रभारी आरक्षक श्री दिलीप  गवली और ड्राइवर ने घायल महिला को कल्याणपुरा के हॉस्पिटल पहुंचाया महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अन्य जगह रेफर किया महिला के चेहरे पर और हाथ में गंभीर चोट आने से उसे रेफर किया गया महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। महिला की हालत गंभीर होने से महिला कुछ बता पाने मे असमर्थ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.