देवास। थाना कोतवाली अन्तर्गत मिर्जा बाखल में देर रात मामूली बात को ले कर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें 3 आटो रिक्शा और 1 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मिर्जा बाखल में रहने वाले दो पड़ोसियों का मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें गुलरेज पीता शाहिद खान निवासी मिर्जा बाखल के साथ वसीम पिता रफीक, गुड्डू पिता रसीद और मोहसिन पिता रफीक निवासी मोमिन टोला ने मारपीट की, वहीं रफीक पिता गमिखान निवासी मिर्जा बाखल के साथ गुलरेज पिता शहीद खान और गामा पिता शहीद खान ने मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवाद में गुलरेज और दो अन्य घायल हुए है। पुलिस की सतर्कता से विवाद ने ज्यादा तूल नहीं पकड़ा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.