Sunday, 24 March 2019

Jhabua - गर्मी के दस्तक देते ही पानी के लिए त्राहि-त्राहि, नगर के बस स्टैंड पर समस्याओं का अंबार, प्रतिदिन हो रही है तू-तू मैं-मैं | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर अभी गर्मी ने दस्तक देना शुरू किया है और मेघनगर के बस स्टैंड पर यात्रीगणों को पीने के पानी के लिए इधर से उधर भटकना पढ़ रहा है। गर्मी के प्रारंभ की यह स्थिति है तो आने वाली भीषण गर्मी में क्या स्थिति होगी इसका महज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे तो नगर के बस स्टैंड पर सार्वजनिक तीन से चार ट्यूबेल खुदे हुए हैं। लेकिन उन टुबेलो पर होटल वाले और दुकानदारों ने कब्जा कर लिया  है। एक टुबेल पर हैंड पंप नहीं होने से उसमें धूल मिट्टी से बंद हो रहा है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि दूर-दराज से आए हुए यात्री प्रतिदिन पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और परेशान हो रहे हैं। मेघनगर बस स्टैंड की पेयजल समस्या को लेकर मुख्य नगर परिषद अधिकारी तोषनीवाल से जब संपर्क कर अपनी परेशानियों का जिक्र करते हैं तो वो बजाय संतुष्ट करने के बेतुके जवाब देकर नागरिकों को असंतुष्ट कर देते हैं। नगर के बस स्टैंड की जल समस्या की और मुख्य नगर परिषद अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया तो उनका जवाब था कि दिखवाते हैं। मूल रूप से यात्रियों व नागरिको में इस बात की दहशत है कि वर्तमान हालत यह है तो आने वाले दिनों में स्थिति कितनी विराट होगी। नगर के बस स्टैंड पर बेतरतीब टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन खड़े कर देने से बड़ी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। और आए दिन दुकानदारों और वाहन वालों के बिच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। क्या यातायात पुलिस इस और ध्यान देगी या फिर इसी तरह चलता रहेगा।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.