देवास। ग्वालियर से इंदौर जा रही संजय ट्रेवल्स की बस आज सुबह 7 बजे के करीब रसूलपुर बायपास पर डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। बस मे 35-40 यात्री सवार थे। बस के पलटी खाने से उस चिल्ला पुकार मच गई। और 15 यात्रीयों को चोटे आई। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए देवास जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से इंदौर जा संजय ट्रैवल्स यात्री बस क्रमांक एमपी 07 पी 0364 यात्रियों के अनुसार ड्राइवर ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर से टकरा दी और बस पलटी खा गई, जिसमें 15 यात्रियों को चोटे आई, घायल यात्रियों के नाम विक्की शर्मा उम्र 27 वर्ष, सनी शर्मा उम्र 22 वर्ष, घनश्याम धाकड उम्र 28 वर्ष, गीता उम्र 26 वर्ष, रविंद्र 23 वर्ष, अजय कुमार 57 वर्ष, लक्ष्मण 26 वर्ष, सूर्यमल महज 11 महीने का है, जिनको औद्योगिक थाना के स्टाफ व 108 एंबुलेंस के ईएमटी पारस पटेल व पायलट रवि चौधरी ने प्राथमिक उपचार देते हुए देवास जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां यात्रियों का उपचार चल रहा है। इस दुर्घटना में औद्योगिक थाने टीआय सहित पूरा स्टाफ बस मे से घायलो को निकाल कर 108 एम्बुलेंस तक भेज रहे थे।
Nice
ReplyDelete