बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

Dewas - डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर | Kosar Express


देवास।(बागली) करनावद के समीप इंदौर से कन्नौद जा रहे दिनेश कुमार अजमेरा पिता पहलाद अजमेरा उम्र 31 वर्ष निवासी विकास नगर इंदौर को डंपर ने टक्कर मार दी। 
एमपी 41 एम जे 7790 मोटरसाइकिल से इंदौर से कन्नौद जा रहे दिनेश कुमार को दूसरी तरफ से आ रहे डंपर एमपी 09 एचएच 5947 ने टक्कर मार कर घायल कर दिया दिनेश कुमार को पेट, सिर व छाती में चोट आई। जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागली हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी सजन और पायलट रामबाबु मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में भर्ती कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.