देवास। शहर के बीचो बीच कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर तहसील चौराहे पर देर रात कार से आए युवक ने एक फल की दुकान पर आग लगा दी। वारदात CCTV में कैद हो गई।
फल दूकान के संचालक ने बताते हुए कहा है की करीब 28 वर्षों से वे फल फ्रूट की दूकान लगाते थे। दूकान खाली करने को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। दूकान संचालक का आरोप है की पास में ही स्थित एक डेरी संचालक उन्हें लगातार दूकान खाली करने के लिए धमका रहा था। इस पर उन्होंने पहले भी शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हें धमकी मिली थी की दूकान जला दी जाएगी। देर रात दूकान में आग भी लगा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.