Friday 1 February 2019

Dewas - शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express


देवास | म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बताया है कि टी.एस.जी. देवास के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. लाइन का न्यू देवास उपकेंद्र से निर्गमित फीडरों पर सुधार कार्य किया जा रहा है। इस कारण 02 फरवरी 2019 को प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक संत रविदास नगर, आवास नगर, तुलजा विहार का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। साथ ही 33/11 के.व्ही. डीआरपी उपकेंद्र के सुधार कार्य के कारण दोपहर 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आदित्य नगर, मधुबन कॉलोनी, बामनखेड़ा, जयसिंह पेट्रोल पंप, बीएनपी रोड, राधागंज, आदर्श नगर, साकेत नगर, चामुंडापुरी, बागरी मोहल्ला, नई एवं पुरानी, पुलिस लाइन, गजरा गियर्स चौराहा, हरिजन थाना घोसले कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, स्टेशन रोड, गुरूद्वारा, उमाकांत कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, इंद्रा नगर, शिवम स्टेट का विद्य प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत का प्रदाय आवश्यकतानुसार घटाया या बढाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.