देवास। विद्युत कंपनी के कर्मचारी ने प्रताड़ना से तंग आकर ट्रांसफार्मर से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लाइनमैन प्रेमसिंह ठाकुर ने अपने ही एक अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार इटावा क्षेत्र स्थित कमला नगर में ट्रांसफार्मर पर काम करने गए सहायक लाइनमैन प्रेम सिंह ठाकुर ने ट्रांसफार्मर पर ही रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक प्रेमसिंह ठाकुर,सहायक लाइनमेन कन्नौद डिवीजन के पानीगांव वितरण केंद्र पर पदस्थ था। मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है जिस अपने ही अधिकारी कनिष्ठ यंत्री नरेंद्र बेले को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.