Monday, 4 February 2019

Video | Dewas - जिस व्यक्ति को कांग्रेसियों ने पीटा था उसी व्यक्ति से मंत्री ने सुनी सज्जनता से बात | Kosar Express


देवास। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शालिनी रोड़ पर जैन मंदिर में दर्शन करने  आये थे। उसी दौरान रविंद्र चौधरी राजोदा की सोसाइटी में हो रहे घोटाले की जांच का ज्ञापन देने आए थे। रविंद्र चौधरी वही व्यक्ति हैं जिसने प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर कुछ अपशब्द कहे थे और कांग्रेसी गुंडागर्दी पर उतारू हो गये थे। और इस व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, पर आज ठीक उलटा देखने को मिला मंत्री जी ने रविंद्र चौधरी से बड़ी विनम्रता से बात सुनी। इस पर एक कहावत चरितार्थ हो रही है चाय से ज्यादा केतली गरम।

चौधरी का कहना है कि सोसाइटी के घोटालों में बैंक मैनेजर भी शामिल है। सोसाइटी में भूमिहीन किसानों को भी ऋण दे दिया गया है। किसानों को डरा धमका कर फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वहीं ऋण की पात्रता से अधिक ऋण व फर्जी तरीके से ऋण दे दिया गया है। सोसायटी ने उन किसानों को भी ऋण दे दिया गया है जो राजोदा गांव के निवासी नहीं है ऐसे कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए, रविंद्र चौधरी ने इन सभी मुद्दों की जांच के लिए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और इस फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.