सोमवार, 7 जनवरी 2019

Video | Dewas - कलेक्टर कार्यालय के सामने बीजेपी ने किया सामूहिक वंदे मातरम गान, कई पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेता नहीं आए नजर | Kosar Express

चंद पदाधिकारीयों की मौजूदगी में वंदे मातरम का गान हुआ
देवास। मध्यप्रदेश की राजनीति में वंदे मातरम को लेकर हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने वंदे मातरम गाया। 


बीते दिनों कमलनाथ सरकार ने हर महिने की पहली तारीख को मंत्रालय में वंदेमातरम् गाये जाने को लेकर रोक लगा दी थी। जिसको लेकर खूब बवाल भी मचा था। भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने कमलनाथ के इस फैसले की निंदा की थी।

कार्यक्रम में कई पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेता नहीं नजर आए। बताया जा रहा है कि मौसम के चलते पदाधिकारी कार्यक्रम में नहीं आये। वहीं कुछ पदाधिकारी कार्यक्रम के बीच में कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचे।

कोई खड़ा था चुप तो कोई मोबाइल में देख कर गा रहा था वंदे मातरम
भाजपा नेताओं को वंदे मातरम याद ही नहीं है। यह नजारा आज सुबह देखने को मिला। जब कोई मोबाइल में देख कर वंदे मातरम गा रहा था तो कोई चुप खड़ा था वहीं कुछ नेता सिर्फ होंठ हिला रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.