शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

Dewas - शहर के इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express


देवास। समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की श्री महावीर रावत, न्यू देवास झोन में साईड ब्रिकेट स्थापना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, उज्जैन बायपास से इंदौर बायपास में बाधक विद्युत लाइन को स्थानांतरित करने का स्वीकृत कार्य होने के कारण 20 जनवरी को मंडी, न्यू देवास झोन-अ,ब,स, का विद्युत प्रदाय प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बंद रहेगा एवं 27 जनवरी को दिग्गी राजा, सोनिया गांधी, संजय नगर, राजीव नगर भट्टा का विद्युत प्रदाय 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बंद रहेगा एवं औद्योगिक एरिया एबी रोड से 19 नंबर उच्च दाब उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय प्रताप 10:00 से 10:15 एवं 1:00 बजे से 1:15 बजे तक बंद रहेगा एवं 28 जनवरी को दिग्गी राजा, सोनिया गांधी, संजय नगर, राजीव नगर भट्टा, पारख बेसन, 33/11 के. के. व्ही शिप्रा उप केंद्र, शिप्रा वाटर पार्क, शिप्रा गांव, सुकलिया गांव, सुनवानी गांव, अलीपुर लोहार पिपलिया का विद्युत प्रदाय 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बंद रहेगा आवश्यकता अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.