Wednesday 16 January 2019

Video | Dewas - सम्मेलन के समापन पर किन्नरों ने माना देवास के लोगो का आभार | Kosar Express


देवास। किन्नरों द्वारा आयोजित सम्मेलन देवास मे एक जनवरी से जारी था। 15 जनवरी को इस सम्मलेन का समापन हुआ। चालीस साल पहले इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मलेन में देशभर से किन्नर देवास के सम्मेलन में आये थे। 

सम्मलेन के समापन पर किन्नरों द्वारा देवास के लोगो का आभार माना। आभार मानते हुए किन्नरों ने देवास के लोगों, नेताओं, अधिकारियों, पत्रकारों सभी को दुआओं के साथ उन्नती, तरक्की और खुशहाली की कामनाऐ की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.