देवास। म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बताया है कि मेंढ़की ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस कारण उस क्षेत्र में 18 जनवरी व 19 जनवरी को 11 केव्ही कैलादेवी फीडर एवं 11 के.व्ही. बजरंग नगर फीडर का विद्युत प्रदाय प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रदाय बंद रखने के कारण कलेक्टर बंगला, जयश्री नगर, कुबेर नगर, मिश्रीलाल नगर एवं बजरंग नगर, सांईविहार कॉलोनी, अनिलश्री नगर में विद्युत बंद रहेगा। विद्युत का प्रदाय आवश्यकतानुसार घटाया या बढाया जा सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग, उज्जैन बायपास से इंदौर बायपास में बाधक विद्युत लाइन को स्थानांतरित करने की स्वीकृति कार्य होने के कारण 21 जनवरी को इटावा, निमाड़ नगर, पुष्पकुंज कॉलोनी, उत्तम नगर, कमला नगर, पर्स रेसीडेंसी, न्यू एकता नगर, देवास लाइफ स्टाइल, जलाम नगर एवं 22 जनवरी को सिंगावदा गाँव, दिग्गीराजा नगर, सोनिया गाँधी नगर, संजय नगर, राजीव नगर भट्टा एवं 25 जनवरी को दिग्गीराजा नगर, सोनिया गाँधी नगर, संजय नगर, राजीव नगर भट्टा, पारख बेसन, 33/11 के. व्ही. शिप्रा क्षिप्रा उपकेन्द्र, क्षिप्रा वाटर वर्क, क्षिप्रा गाँव, सुकलिया गाँव, सुनवानी गांव, अलीपुर लोहरपिपलिया का विधुत प्रदाय प्रातः 10:00 से 02:00 बजे तक बंद रहेगा। एवं 27 जनवरी को औद्योगिक एरिया, ए. बी. रोड के 19 न. उच्चदाब उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय 10:00 से 10:15 एवं 02:00 से 02:15 बजे तक बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.