जानकारी के अनुसार चापड़ा के पास इकलेरा रोड पर अपने गांव से इंदौर जा रहे डंफर एमपी 09 एचएच 1540 का इंदौर से आ रहे कंटेनर एमपी 09 एचएच 4834 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंफर चालक लोकेश पिता जाट सिंह घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी साजन जलावा और पायलट कमल किशोर मौके पर पहुंचे और डंफर के चालक को जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन में से निकाला और 108 एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार देते हुए बागली के अस्पताल में भर्ती किया। जहां लोकेश को सिर और पैर में गंभीर चोट होने के कारण इंदौर रेफर किया ।
जानकारी के अनुसार चापड़ा के पास इकलेरा रोड पर अपने गांव से इंदौर जा रहे डंफर एमपी 09 एचएच 1540 का इंदौर से आ रहे कंटेनर एमपी 09 एचएच 4834 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंफर चालक लोकेश पिता जाट सिंह घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी साजन जलावा और पायलट कमल किशोर मौके पर पहुंचे और डंफर के चालक को जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन में से निकाला और 108 एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार देते हुए बागली के अस्पताल में भर्ती किया। जहां लोकेश को सिर और पैर में गंभीर चोट होने के कारण इंदौर रेफर किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.