ईल्म हासिल करके हम हो सकते है कामयाब- फारूखी
देवास। जमीअत उलमाहे हिंद द्वारा एक दिवसीय करियर गाइडेंस शिविर इनोवेटिव स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर काजी अबुल कलाम फारूखी थे। स्कालर विजयसिंह ठाकुर व मैकेनिकल इंजीनियर आफाक अहमद ने छात्र-छात्राओ को 12 वीं के बाद क्या करना है, अपना मार्गदर्शन दिया। स्कालर्स ने कार्यक्रम में किस तरह सरकारी नौकरिया हासिल की जाती है तथा अनेक स्कालरशीप योजनाओ की जानकारी दी। अतिथियो का स्वागत आजाद शेख, जुबेर मंसूरी, इमरान शेख सदर ने किया। कार्यक्रम में बच्चो ने बहुत ही आनंद के साथ शिविर में जानकारिया ली व जीवन में किस तरह अपनी मंजिलो को छूना है उसकी राह आसान करने के लिए टिप्स जानी। अपने अतिथि उद्बोधन में शहरकाजी फारूखी ने कहा कि ईल्म हासिल करके हम बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है ओर ईल्म से ही हमारी तरक्की है। कार्यक्रम में हाफिज शोएब भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.