सोमवार, 24 दिसंबर 2018

Exclusive Video | Dewas - देवास में हुई मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप | Kosar Express

संगीत की धुन पर थिरके प्रदेश के बॉडी बिल्डर

देवास। देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मि.एमपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 23 दिसम्बर 2018 स्थानीय मंडी धर्मशाला में शाम आयोजित किया गया। चैम्पियनशिप की मेजबानी देवास ज़िला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा की गयी । 



चैम्पियनशिप में देवास,उज्जैन,रतलाम,नीमच,भोपाल,शाजापुर,छिंदवाड़ा ,इंदौर,धार, मंदसौर आगर ,खंडवा, बुरहानपुर सहित अन्य जिलों से लगभग 250 बॉडी बिल्डर ने चैम्पियनशिप में भाग लिया । सभी बॉडी बिल्डर ने संगीत की धुन व देश भक्ति गीतों पर अपने शरीर का प्रदर्शन किया। चैम्पियनशिप में पुरस्कार के तौर पर 1 लाख 51 हजार का केश प्राइस सहित अन्य पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को दिए गए ।


जिसमे मुख्य विजेता मिस्टर एम्. पि. रहे सुनील सोलंकी, और बेस्ट पोज़र का ख़िताब राजकुमार यादव ने जीता। वहीँ बेस्ट मेअसलुअर मैन शाहबाज खान रहे, बेस्ट इम्प्रूड बॉडी का खिताब राजीव साहू ने अपने नाम किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.