देवास। मकान निर्माण के दौरान दीवार उठाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया की विवाद के दौरान दुकान में घुसकर चार युवकों के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार हाटपीपल्या के मोची मोहल्ले में मकान की दीवार बनाने की बात को लेकर सुरेश पिता गेंदाडाबी, अर्जुन पिता गेंदाडाबी, निरंजन पिता सुरेशडाबी, प्रताप पिता सुरेश डाबी और हेमंत उर्फ चक्की पिता सुरेश डाबी सभी निवासी मोची मोहल्ला ने एक साथ होकर दुकान में घुसे और बेट-बल्ला, चाकू, छुरे से नर्सिंह पिता शांतिलाल सोलंकी, मनोहर पिता शांतिलाल सोलंकी, प्रकाश पिता शांतिलाल सोलंकी और नंदकिशोर के पर हमला कर दिया। जिससे नर्सिंह, मनोहर और प्रकाश गंभीर घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां डाक्टरों ने प्रकाश पिता शांतिलाल सोलंकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं नर्सिंह और मनोहर को गंभीर हालत के चलते इंदौर रैफर किया। हाटपीपल्या पुलिस ने मृतक की मां गीता बाई की रिपोर्ट पर सुरेश पिता गेंदा डाबी, अर्जुन पिता गेंदा डाबी, निरंजन पिता सुरेश डाबी, प्रताप पिता सुरेश डाबी और हेमंत उर्फ चक्की पिता सुरेश डाबी सभी निवासी मोची मोहल्ला के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार हाटपीपल्या के मोची मोहल्ले में मकान की दीवार बनाने की बात को लेकर सुरेश पिता गेंदाडाबी, अर्जुन पिता गेंदाडाबी, निरंजन पिता सुरेशडाबी, प्रताप पिता सुरेश डाबी और हेमंत उर्फ चक्की पिता सुरेश डाबी सभी निवासी मोची मोहल्ला ने एक साथ होकर दुकान में घुसे और बेट-बल्ला, चाकू, छुरे से नर्सिंह पिता शांतिलाल सोलंकी, मनोहर पिता शांतिलाल सोलंकी, प्रकाश पिता शांतिलाल सोलंकी और नंदकिशोर के पर हमला कर दिया। जिससे नर्सिंह, मनोहर और प्रकाश गंभीर घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां डाक्टरों ने प्रकाश पिता शांतिलाल सोलंकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं नर्सिंह और मनोहर को गंभीर हालत के चलते इंदौर रैफर किया। हाटपीपल्या पुलिस ने मृतक की मां गीता बाई की रिपोर्ट पर सुरेश पिता गेंदा डाबी, अर्जुन पिता गेंदा डाबी, निरंजन पिता सुरेश डाबी, प्रताप पिता सुरेश डाबी और हेमंत उर्फ चक्की पिता सुरेश डाबी सभी निवासी मोची मोहल्ला के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.