हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और एनपी प्रजापति में से जिसे भी स्पीकर चुना जाता है तो अन्य को मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप जायसवाल और ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को मंत्रिमंडल में लिए जाने का नाथ पहले ही संकेत दे चुके हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को स्वयं संभावित मंत्रियों को फोन कर उन्हें बधाई दी है। संभवत: वे खुद शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। शपथ समारोह को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक कल राजभवन में हुई। जिसमें समारोह में आमंत्रित अतिथियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। राजभवन के आसपास 5 घंटे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। कुछ खास लोगों के ही वाहन राजभवन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। अन्य अतिथियों को अपने वाहन एमबीएम कॉलेज में पार्क करने होंगे।
हर मंत्री अलग लेगा शपथ
मंत्रियों के शपथ समारोह को लेकर राज्यभवन में तैयारी हो चुकी है| मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) के खेल मैदान में बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि दूरदराज से आने वाले समर्थक कार्यक्रम देख सकें। वहीं, राजभवन में जगह की कमी को देखते हुए सिर्फ चुनिंदा वाहनों की पार्किंग ही होगी। मिंटो हॉल परिसर में अस्थायी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। मंत्रियों के दस समर्थक साथ चलेंगे, लेकिन सौ मीटर दूर ही समर्थकों को रोक दिया जाएगा। एक एक मंत्री अलग अलग शपथ लेंगे।
मंत्रियों के शपथ समारोह को लेकर राज्यभवन में तैयारी हो चुकी है| मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) के खेल मैदान में बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि दूरदराज से आने वाले समर्थक कार्यक्रम देख सकें। वहीं, राजभवन में जगह की कमी को देखते हुए सिर्फ चुनिंदा वाहनों की पार्किंग ही होगी। मिंटो हॉल परिसर में अस्थायी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। मंत्रियों के दस समर्थक साथ चलेंगे, लेकिन सौ मीटर दूर ही समर्थकों को रोक दिया जाएगा। एक एक मंत्री अलग अलग शपथ लेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.