Monday, 24 December 2018

MP News - ये रहा कमल नाथ सरकार का संभावित मंत्रिमंडल, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा का मंत्री बनना तय, आधिकारिक घोषणा शेष | Kosar Express


भोपाल। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार में जिन मंत्रियों को लिया जा रहा है, उनमें डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, राजवर्द्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, बृजेंद्र सिंह राठौर, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह या जयवर्द्धन सिंह के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं।

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और एनपी प्रजापति में से जिसे भी स्पीकर चुना जाता है तो अन्य को मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप जायसवाल और ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को मंत्रिमंडल में लिए जाने का नाथ पहले ही संकेत दे चुके हैं।


कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को स्वयं संभावित मंत्रियों को फोन कर उन्हें बधाई दी है। संभवत: वे खुद शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। शपथ समारोह को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक कल राजभवन में हुई। जिसमें समारोह में आमंत्रित अतिथियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। राजभवन के आसपास 5 घंटे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। कुछ खास लोगों के ही वाहन राजभवन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। अन्य अतिथियों को अपने वाहन एमबीएम कॉलेज में पार्क करने होंगे। 



हर मंत्री अलग लेगा शपथ
मंत्रियों के शपथ समारोह को लेकर राज्यभवन में तैयारी हो चुकी है| मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) के खेल मैदान में बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि दूरदराज से आने वाले समर्थक कार्यक्रम देख सकें। वहीं, राजभवन में जगह की कमी को देखते हुए सिर्फ चुनिंदा वाहनों की पार्किंग ही होगी। मिंटो हॉल परिसर में अस्थायी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। मंत्रियों के दस समर्थक साथ चलेंगे, लेकिन सौ मीटर दूर ही समर्थकों को रोक दिया जाएगा। एक एक मंत्री अलग अलग शपथ लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.