मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

Video | Dewas - संजली को जिंदा जलाने वालों को फांसी दो, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Kosar Express


देवास। उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले दिनों 15 वर्षीय छात्रा संजली को दो बदमाशों ने उस समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था जब वो स्कूल से अपने घर लौट रही थी। उसे गंभीर हालत में आसपासके लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने सोमवार को चामुंडा कॉम्प्लेक्स से लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय तक रैली निकाली और नारेबाजी की। कलेक्टोरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 


वाचन करते हुए संघ की महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा देश की बेटी को इस तरह दिनदहाड़े दो दरिंदों द्वारा जिंदा जला दिया गया जिससे पूरे समाज व देश में आक्रोश व्याप्त है। हमारी पीडि़त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। न्यायालय व सरकार से अनुरोध है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके उन्हें सिर्फ फांसी की सजा दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। देवास में भी आए दिन स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग क्लासेस, सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इसका प्रमुख कारण मुख्य मार्गों पर शराब व पान की दुकानें होना है जहां असामाजिक तत्वों का सामूहिक जमावड़ा लगता रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.