श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन निभाया सबसे बड़ा वचन - मनोज राजानी
मनोज राजानी ने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के किसान हितैषी फैसले से प्रदेश मे चहुओर किसानो में हर्ष व्याप्त है। हमारी सरकार जो कहती है वो करती है। हमने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही दस दिन में ही किसानो का कर्ज माफ कर देंगे, किंतु श्री कमलनाथ ने शपथ लेने के कुछ घंटो बाद ही अपना वादा निभाया। हम हमेशा किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उनका सुख हमारा सुख और उनका दुख हमारा दुख है। हमारी सरकार ने कृषि ऋण माफी के साथ रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकवाणिकी किसान समिति के प्रदीपसिंह सिसोदिया, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेख निलम, जितेन्द्रसिंह मोंटू, अकरम शेख तृप्ति, जसवंतसिंह राजपूत, बना सिसोदिया, मनोज सांगते, राजेश राठौर मामू, राहुल पवार, राजेन्द्र बेदी, संतोष मोदी, शोएब शेख, प्रमोद सुमन, चिंटू धारू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अकरम शेख तृप्ति ने किया एवं आभार जगदीश चौहान ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.