Monday 17 December 2018

Dewas - दो स्थानों पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा | Kosar Express



देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने नुसरत नगर में 7 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। वहीं कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड़ पर एमजी कालोनी में जुआ खेलते 4 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11.30 बजे नुसरत नगर स्थित आबिद के घर के सामने जुआ खेलते 7 लोगों को पकड़ा। मौके से नकदी 4 हजार 750 रूपए और जुआ सामग्री जब्त की। जिसमे आबिद पिता आरीफ निवासी नुसरत नगर, फैय्याज पिता मोहम्मद अली निवासी नुसरत नगर, शहनवाज पिता साबिर खान निवासी परमानंद कालोनी, जावेद पिता अब्दुल रशिद निवासी मोहसीनपुरा, अनवर पिता इस्माईल निवासी खारीबावड़ी, मुस्तकीम पिता हकीम निवासी मल्हार कालोनी और अफजल पिता हमीद निवासी जोशीपुरा को पकड़ा। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकण दर्ज किया है। 

इसी तरह कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड़ पर एमजी कालोनी में जुआ खेलते 4 लोगों को पकड़ा। जिसमे कुंदन पिता रजन निवासी एमजी कॉलोनी, सोहेब पिता सलाम खान निवासी एमजी कालोनी, सूरज उर्फ सोनू पिता दिलीप सांगते निवासी नई आबादी और शाकीर पिता मजीद खान निवासी मोमीनपुरा जूनी इंदौर को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 1980 रूपए और जुआ सामग्री जब्त की है। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.