जनता के साथ माँ क्षिप्रा, नर्मदा का भी मुझ पर आशीर्वाद - दीपक जोशी
देवास। हाटपीपल्या से भाजपा के उम्मीदवार दीपक जोशी ने माँ क्षिप्रा की पूजा-अर्चना, आरती के साथ जनसम्पर्क व प्रचार-प्रसार शुरू किया । श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में दो विचारधारा वाली पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस के बीच चुनाव है। कांग्रेस का प्रदेश में बंटाधार वाला कार्यकाल आपने देखा है। पूरे प्रदेश में अंधेरे का साम्राज्य था। प्रदेशवासी सडक, बिजली व पानी की समस्या से त्रस्त थे।
पिछले तीन कार्यकाल में भाजपा की सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर लाकर विकसित प्रदेश बनाने का कार्य किया है। अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। जिनका लाभ छोटे से छोटे व्यक्ति को भी मिल रहा है। क्षिप्रा पूजन-अर्चन व आरती के पश्चात बैण्डबाजे व ढोल-ढमाके के साथ मंत्री श्री जोशी ने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर वे क्षिप्रा स्थित दरगाह पर भी पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.