सज्जन वर्मा ने कहा- "सज्जन भाई के आगे कोई से भी तोपचन्द को ले आये बीजेपी"
देवास। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को माता टेकरी पहुंचकर मां चामुण्डा एवं मां तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना की। वहीं 5 नवंबर को सयाजीद्वार से सज्जनसिंह वर्मा कार्यकताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामाकंन दाखिल किया। सज्जन वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कलनाथ के आदेश पर चुनाव लड़ रहे है। वहीं जीत को लेकर कहा कि 100 प्रतिशत जीत को लेकर आश्वस्त हूं।
सोनकच्छ की जनता का स्नेह आज भी है। मेरा सभी गांवों जीवंत संपर्क है। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का किसान और सोनकच्छ विधानसभा का किसान बड़ी बुरी स्थिति में जीवनयापन कर रहा है। हजारों किसान आत्महत्या कर चुके है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आश्वासन नहीं देते तो शायद किसान आत्महत्या नहीं करता। किसान अपने बाहुबल पर विश्वास रखता। शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ करूंगा। लेकिन कर्जा माफ नहीं किया। फसल का दुगना मूल्य देना कि बात कही थी दुगना मूल्य तो क्या आधा मूल्य भी किसान को नहीं मिल रहा है। इस आश्वासन के कारण किसानों ने आत्महत्या की है। हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बिजली बिल आधा करेंगे। किसान की फसल का मंडी में नकद भुगतान होगा। किसान का बेटा अगर गांव में उघोग स्थापित करना चाहता है तो जितनी राशि चाहिए उतनी शुन्य ब्याज पर दिया जायेगा। वहीं सोनकच्छ में भाजपा का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं होने की बात पर कहां कि यह भाजपा का आतंरिक मसला है कि प्रत्याशी अभी तक घोषित क्यों नहीं किया है। सज्जन भाई लड़ रहे तो विचार तो करना पड़ेगा। भाजपा विचार कर रही है कि किसको लाए....कहा से लाए। आयातीत करके लाए। बाहर के प्रदेश से बुलवाए। इस पर विचार कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.