Saturday, 3 November 2018

Video | Dewas - खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, 4 घायल, 1 गंभीर | Kosar Express


देवास। उज्जैन- देवास रोड पर सिंगावदा के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। जिससे कार में सवार पति-पत्नी उनका बेटा और एक अन्य घायल हो गए ।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया। 


जानकारी के अनुसार देवास- उज्जैन रोड पर सिंगावदा के पास सड़क पर ट्रक आरजे 20 जी ए 5871 पंचर होने के कारण खड़ा था। तभी उज्जैन से देवास आ रही कार 41 सीए 7745 अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिससे कार में सवार 108 एंबुलेंस के क्वालिट मैनेजर शैलेंद्र शर्मा, उनकी पत्नी पल्लवी, बेटा धार्मिक और आशीष शर्मा घायल हो गए।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी अफजल खान और पायलट ओम प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां सभी घायलों को आईसीयू में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.