देवास। हाटपीपल्या से राजवीरसिंह बघेल को कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाने से कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी के चलते अब कार्यकार्ता विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैस दल बदल रहे है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी दिलीप गुर्जर ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। दिलीप गुर्जर और डॉ.आत्माराम देरिया बुधवार को दीपक जोशी के निवास पर पहुंचे। जहां गुर्जर और देरिया सेे भाजपा की सदस्यता ली।
कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने को लेकर दिलीप गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया है। गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इसलिए नाराज के राजवीरसिंह बघेल को प्रत्याशी नहीं बनाते हुए मनोज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। गुर्जर का कहना था कि उन्होंने यूथ कांग्रेस के लिए बहुत काम किया है। बघेल साहब युवाओं के मार्गदर्शक है। वही दीपक जोशी का कहना है कि हाटपीपल्या और बागली में दिलीप गुर्जर और डॉ.आत्माराम देरिया का बड़ा प्रभाव है। दोनों आज भाजपा की सदस्यता ली है। दोनों के सहयोग से पांचों विधानसभा में जीत हासिल करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.