कलेक्टर और एसपी हेलमेट पहनकर निकले बाइक पर
विधायक गायत्री राजे पवार ने रैली को दिखाई हरी झंडी
देवास। सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 सिंतबर से 11 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यह है कि यातायात नियमों के लिए जनता को जागरूक किया जा सके। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभांरभ कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम से जागरूकता रैली के रूप में हुआ। रैली को विधायक गायत्री राजे पवार ने हरी झंडी देकर शुरू किया। जागरूता रैली जनता को जागरूक करने के लिए निकाली गई। रैली का उद्देश्य यह था कि संदेश लोगों को जाए कि हेलमेट पहनकर ही वाहन को चलाए। जिससे अपने साथ दूसरे की जान की सुरक्षा हो सके। जागरूता रैली में सबसे आगे सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ चल रहा था। जिस पर लिखा था कि हेलमेट का प्रयोग चलान से बचने के लिए नहीं दुर्घटना से बचने के लिए करें।वहीं पुलिसकर्मियों के हाथों में भी जागरूकता के सलोगन की तख्तियां थी। रैली कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर भोपाल चौराहा से नाहर दरवाजा, नयापुरा,नावल्टी चौराहा, एमजी रोड़, सयाजी द्वार, एबी रोड़ होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची। कृषि उपज मंडी में रैली का समापन हुआ।
सीएसपी ने विधायक का किया स्वागत
जागरूकता रैली के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सीएसपी शकुंतला रूहेल ने विधायक गायत्री राजे पवार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.