Saturday 29 September 2018

Video: Dewas - बस आपरेटरों की यातायात थाने पर हुई बैठक | Kosar Express


देवास। बस आपरेटरों की अमृत योजना में चल रही बसों को लेकर बैठक यातायात थाने पर आयोजित की गई। जिसमें बस आपरेटरों से निगमायुक्त विशालसिंह ने चर्चा कर उनकी बात सुनी। बालाजी ट्रेवल्र्स के संचालक विरेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि अमृत योजना की बसे इंदौर,भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर,छतरपुर में बसे चल रही है। इन शहरों में बसे शासकीय बस स्टैंड से नहीं चल रही है। इन बसों के संचालन के लिए अलग से स्टैंड बनाया गया है।

देवास में प्रशासन ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी बस स्टैंड से बसों का संचालन कर रहा है। जबकि यह गलत है। बसे डिलक्स में पास हुई है। बसे नॉन एसी होकर उज्जैन आरटीओ संतोश मालवीय ने पास की है। उसके बाद एसी लगाया गया है। एसी में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। वो भी नियमविरूद्ध हो रहा है। जीसटी की चोरी की जा रही है। अमृत योजना की बसे अलग बस स्टैंड बनाकर संचालन करना चाहिए। इन बसों को इटावा बस स्टैंड से प्रशासन को चलाना चाहिए। अगर प्रशासन मांगों को नहीं मानेगा तो न्यायालय की शरण लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.