इंदौर। बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने की फराक में थे। लेकिन पुलिस ने उनकी इस कोशिश को असफल कर दिया। पुलिस से कहा सुनी के बाद सभी कार्यकर्तों को गरिफ्तार कर लिया गया।
युवक कांग्रेस के अमन बजाज और पिंटू जोशी के साथ कार्यकर्ता राजवाड़ा पर पहुंचे। वहां पर पुलिस पहले से मौजूद रही, जैसे ही कांग्रेसी जवाहर मार्ग की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, दोनों पक्षों की बीच कहा सुनी हुई बाद में पुलिस ने 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
राजवाड़ा चौक पर शुक्रवार सुबह कांग्रेसी आधे काले कपड़े में थे तो आंधे रंगीन वस्त्रों में यह सभी पीएम के आगमन पर पेट्रोल-डीजल और गैस मूल्यवृध्दि को लेकर, राफेल घोटाले और माल्या को भगाने के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, कांग्रेसियों से गांधीभवन के बहार ही एडीएम ने ज्ञापन ले लिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.