शनिवार, 15 सितंबर 2018

Indore - सिरफिरे आशिक का खूनी बदला, लड़की पर दराते से किये कई वार, अस्पताल में मौत | Kosar Express


इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई मने जाने वाले शहर इंदौर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है| एक सरफिरे आशिक ने एक तरफ़ा प्यार में लड़की पर दराते से ताबड़तोड़ वार किये, इस हमले में घायल युवती ने शुक्रवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।


युवती सुप्रिया सागर जिले के शाहपुर की रहने वाली थी, साथ ही निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी। आरोपी कमलेश भी सागर का ही है। वह उसके साथ नवोदय विद्यालय हट्टा दमोह में पढ़ता था। युवती ने युवक का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस पर आरोपित ने अपनी हाथ की नस काट ली थी। इसका पता चलते ही युवती ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों में चार साल तक कोई संपर्क नहीं था। तीन महीने पहले फेसबुक के जरिये दोनों में दोस्ती हुई थी। बाद में युवती ने बात बंद कर दी, कई बार उसने युवती को दूसरे लड़कों से बात करते, घूमते-फिरते देख लिया था जो आरोपी को पसंद नहीं था। तीन महीने से वह मौके की तलाश में था। गुरुवार को जब युवती खाना लेकर जा रही थी, तब ही दराते से वार कर उसकी हत्या कर दी। एमआईजी पुलिस ने सुप्रिया पिता दिनेश जैन निवासी मंडी बमोरा जिला सागर की हत्या करने वाले आरोपित कमलेश साहू निवासी गणेशगंज साहपुरा जिला सागर को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।

बेरहमी से दराते मारता रहा सिरफिरा
इस सरफिरे आशिक ने युवती पर बेरहमी से हमला किया| गुरुवार रात सांघी कॉलोनी के कॉर्नर पर सिरफिरे आशिक ने युवती पर दराते से ताबड़तोड़ वार किए। एक के बाद एक वार किए तो युवती गंभीर रूप से घायल हो गई पास ही खड़े तीन युवकों ने तुरंत वहां से गुजर रही डायल 100 को इसकी सूचना दी। पुलिस जब पहुंची तो आरोपी पीठ पर बैठकर उस पर वार किए जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह और तेजी से वार करने लगा। एकतरफा प्रेम में सिरफिरे आशिक ने साड़ी हदें पार करते हुए दराते से हमले किये जिससे युवती गंभीर घायल हो गई, शुक्रवार सुबह युवती की मौत हो गई|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.