Sunday 2 September 2018

भोपाल-इंदौर हाइवे पर कार एक्सीडेंट में तीन जिंदा जले | Kosar Express


भोपाल। इंदौर-भोपाल हाइवे पर सीहोर जिले में रविवार तड़के सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सीहोर जिले के अंतर्गत जावर थाने की डोडी चौकी के नजदीक नार नाली के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। इसमें ड्राइवर समेत तीनों की जलकर मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद ड्राइवर ने कार से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन, तेज लपटों के कारण बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। 

डाॅयल 100 वाहन के पुलिस अधिकारी कृष्णकांत गिरी ने बताया कि मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं। यह इंदौर से भोपाल जा रहे थे। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने इंदौर, रायसेन और विदिशा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.