देवास। पुराना बस स्टैंड स्थित कंचन ट्रेडर्स पर पान की दुकान का सामान लेने पहुंचे युवक का चिल्लर की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान चाकू और रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कासिम पिता कय्यूम खान निवासी मुक्तिमार्ग,मोमनटोला अपने भाई वसीम के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित कंचन ट्रेडर्स पर पान की दुकान का सामान लेने पहुंचा था। 2 हजार के सामान को लेकर 400 रूपए की चिल्लर दुकानदार के संचालक प्रदीप पिता सूरजमल पडिय़ार निवासी बड़ा बाजार को दिए। जिस पर चिल्लर लेने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान प्रदीप पडियार और ओमप्रकाश के साथ कासिम पिता कय्यूम खान, वसीम पिता कय्यूम खान, फहीम पिता महम्मूद खान, कय्यूम पिता महम्मूद खान, सरफाज सभी निवासी मोमनटोला ने मारपीट की। वहीं प्रदीप पडियार और ओमप्रकाश ने भी कासीम के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रदीप पडियार की रिपोर्ट पर कासिम पिता कय्यूम खान, वसीम पित कय्यूम खान, फहीम पिता महम्मूद खान, कय्यूम पिता महम्मूद खान, सरफाज सभी निवासी मोमनटोला पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। प्रदीप का कहना है कि कासीम और वसीम सामान लेने आए थे। 400 रूपए कम होने पर उधार मांग रहे थे। सामान देने से मना किया तो मारपीट करने लगे। वहीं पुलिस ने कासीम की रिपोर्ट पर प्रदीप, ओमप्रकाश और दो अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है एक तरफ से लोहे की राड और दूसरी पक्ष ने चाकू से हमला किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.