गुरुवार, 20 सितंबर 2018

Dewas - अली ए लश्कर अखाड़े का राणा कमेटी ने किया स्वागत | Kosar Express


देवास। अली ए लश्कर अखाड़े इंद्रा नगर पंचायत का स्वागत स्थानीय गजरा गियर्स चौराहा सपना ऑटो डील पर रखा गया है। नागदा से आये कलाकारों ने हवाई करतब दिखाए ओर उन्हें कमेटी की जानिब से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अखाड़े में कलाबाज़ी ओर करतब करने वाले नोजवान साथियों को भी ट्रॉफी देकर उनकी हौसला अफजाई की गई ।

इस मौके पर रईस शेख ( बाबा ), राजा शाह, अशरफ अशरफी, फ़राज़ राणा, शादाब लाला (साक्षी) , तबरेज़ मंसूरी, आदिल खान, देव मिश्रा, आकाश चौहान, आर्यन पांचाल, वीरेंद्र चौहान, खालिद लाला, साहिल मंसूरी, इज़हार खान , मुआज़ शेख ओर समस्त कमेटी के मेंबर्स मौजूद रहे ।उक्त जानकारी शादाब राणा ने दी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.