विश्वशांति, इंद्रदेव को मनाने की कामना को लेकर उज्जैन के लिए निकली पदयात्रा
देवास। माँ चामुण्डा की पावन नगरी से भगवान राजा महांकाल की नगरी उज्जैन महांकालेश्वर तक पदयात्रा आज रवाना हो गयी । नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि इन्द्रदेव को मनाने, पर्यावरण, विश्वशांति, सुख समृद्धि की कामना को लेकर विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का शुभारंभ पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर चौराहे से मनकामनेश्वर की पूजा-अर्चना, जलाभिषेक एवं महा आरती के साथ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, मनोज राजानी, विहिप जिलाध्यक्ष मनोहर पमनानी, डॉ. पवन चिल्लोरिया, सपाक्स जिलाध्यक्ष सुभाष पंड्या, क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ अध्यक्ष समंदरसिंह राठौड़ उपस्थित रहे । पद यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, नगर निगम, उज्जैन तिराहा होते हुए श्याम गार्डन में भोजन प्रसादी के पश्चात उज्जैन के लिए प्रस्थान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.